Sonu Sood ने Hyderabad में सब्जी बेजने वाली इस लड़की ऐसे की मदद, तो लड़की ने कहा ये |वनइंडिया हिंदी

2020-07-28 2

Bollywood actor Sonu Sood who has begun an initiative to provide jobs to migrant workers after months of helping them get back to their native places, has now helped an out of job software engineer secure a job. As per a video uploaded on Twitter the engineer was fired during the lockdown due to Covid-19 and was forced to sell vegetables for a living.

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार सुर्खियों में बने हुए है. लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं. अब सोनू सूद स‍िर्फ मजदूरों के लिए ही नहीं बल्कि हर जरूरतमंद की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक लड़की की मदद की, जिसकी नौकरी कोरोना की वजह से चली गई थी. उन्होंने उसकी मदद करते हुए उसे जॉब का लेटर भी भेज दिया है.

#SonuSood #SonuSoodHelps #ShardafromHyderabad